आईएमए के अभियान शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही 5,000 से अधिक लोगों ने मास्क पहने अपनी तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बुधवार को #मास्क4अरुणाचल (अरुणाचल के लिए मास्क) लिख साझा की थी।
ईटानगर। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राज्य के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा शुरू किए गए जागरूकता अभियान का सर्मथन करत हुए अरुणाचल प्रदेश में हजारों लोगों ने मास्क पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।
अभियान को मिले इस समर्थन से अभिभूत आईएमए की राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ. लोब्सांग सेतीम ने कहा कि अगर हरेक व्यक्ति मास्क पहने तो वायरस फैलने का खतरा 80 प्रतिशत तक कम हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ अध्ययन में पाया गया है कि मास्क पहनने से कोविड-19 का संक्रमण फैलने के खतरे में भारी गिरावट आ सकती है। चेक गणराज्य ने भी यह कहा हे कि यदि मास्क पहनना समाज के हर सदस्य के लिए अनिवार्य कर दिया जाए तो वायरस के फैलने में तेजी से करीब 80 प्रतिशत तक गिरावट आ सकती है।
आईएमए के अभियान शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही 5,000 से अधिक लोगों ने मास्क पहने अपनी तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बुधवार को #मास्क4अरुणाचल (अरुणाचल के लिए मास्क) लिख साझा की थी। आईएमए की राज्य इकाई के महासचिव डॉ. मिंगगाम पर्टिन ने एन95 जैसे मास्क की आपूर्ति में कमी को देखते हए लोगों से घर में मास्क बना उसका इस्तेमाल करने का अनुरोध भी किया क्योंकि उन मास्क की सबसे अधिक जरूरत डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक है।