सांसद ने कोरोना से बचाव हेतु 24 लाख स्वीकृत किये, संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में दवाईयां मास्क सैनेटाईजर की खरीद तथा जांच कार्यो हेतु होगी खर्च
राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संकमण की रोकथाम तथा बचाव कार्यों के लिये 24 लाख रुपये की लिखित स्वीकृत जारी करते हुए जनता से अनुरोध किया है कि सरकार पूरी तरह से आपके साथ है, लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए जनता के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है। सांसद निधि कोष जनता का है और जनता के लिए ही उपयोग में लिया जाएगा।
सांसद दीयाकुमारी ने प्रशासन से कहा है कि सभी तरह की सुविधाएँ आमजन तक पहुंचाए। सांसद मद के अलावा भी किसी चीज की आवश्यकता हुईं तो वो हरदम तैयार हैं।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सांसद दीयाकुमारी ने संसदीय क्षेत्र राजसमन्द के लिये 24 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है जिसमें से विधानसभा मेड़ता, डेगाणा, जेतारण, ब्यावर, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमन्द और नाथद्वारा में तीन तीन लाख की राशि खर्च की जाएगी। । यह राशि कोरोना वायरस के रोकथाम तथा बचाव के लिये दवाईयां मास्क, सैनेटाईजर की खरीद तथा जांच कार्यो आदि के लिये खर्च की जाएगी। सांसद ने जिला कलेक्टर राजसमन्द, अजमेर, पाली और नागौर को पत्र भेजकर इस सन्दर्भ में तुरन्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।